रायपुर (media saheb.com) रायपुर
के औद्योगिक इलाके उरला थाना क्षेत्र में मोटरसाईकिल सवार लगभग आधा दर्जन बदमाशों
ने एक निजी इस्पात कम्पनी के कैशियर पर हमलाकर 30 लाख
रूपए लूट लिया और भाग गए।
पुलिस
से मिली शुरूआती जानकारी के अनुसार उरला क्षेत्र में स्थित मां कुंदरगढ़ी इस्पात
संयंत्र का कैशियर मोटर साईकिल से 30 लाख
रूपए लेकर संयंत्र की ओर जा रहा था कि रास्ते में लगभग आधा दर्जन मोटर साईकिल
सवारों ने उसे रोक लिया और राड से उस पर हमला कर रूपए से भरा बैग छीन लिया और भाग
गए।(वार्ता) (the states. news)
रायपुर के औद्योगिक इलाके उरला में कैशियर से 30 लाख की लूट
