नई दिल्ली, (mediasaheb.com)कांग्रेस
के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए पीपुल्स
डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) नेता महबूबा मुफ्ती की रिहाई की मांग की है।
श्री
गांधी ने रविवार को ट्वीट किया, “भारतीय
लोकतंत्र को तब ज्यादा नुकसान हुआ जब भारत सरकार ने गैरकानूनी ढंग से राजनेताओं को
हिरासत में लिया। महबूबा मुफ्ती को रिहा किया जाय और इसके लिए यही सही समय
है।”
सुश्री
महबूबा की रिहाई की मांग इससे पहले कांग्रेस नेता पी चिदंबरम सहित कई अन्य नेता कर
चुके है। कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर में विभिन्न दलों के नेताओं को हिरासत में लेने
को लेकर पहले भी सवाल किए थे।(वार्ता) (#thestates.news)
राहुल गांधी ने की महबूबा की रिहाई की मांग
